चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

अधूरे सपनों की कसक (9)

                      वाकई  सपने तो सपने   हैं और वह जरूरी नहीं की हमारी इच्छा के  पूरे हो जाएँ . किसी के  सपने अधूरे ही रहकर कुछ  और  करने की प्रेरणा देते रहते हैं। लेकिन  एक मुकाम नहीं मिला तो क्या मंजिले और  हैं,   चलते  रहिए -    उनके टूटने से सब  ख़त्म नहीं  जाता . नए रास्ते  और भी  हैं जो उनसे बेहतर मंजिलों तक  जाते  हैं। आज  सपनों से  परिचय  करा रही हैं - अर्चना चावजी .



सपने तो सब देखते हैं और पूरा करने की कोशिश भी करते हैं ...लेकिन मैंने सपने बदलने शुरू कर दिये उनके टूटते रहने पर ....सबसे पहले जब सपना देखा तो खुद को एक खिलाड़ी पाया ....लेकिन अच्छे कोच की सुविधा के अभाव में राज्य स्तर से आगे नहीं बढ पाई ..हालांकि खेल बदलती रही ,शायद लड़की होना भी एक वजह रही लेकिन घर से भरपूर प्रोत्साहन मिला...
पढ़ाई करते करते कब वकालात की पढ़ाई कर ली पता ही नहीं चला पिताजी वकील थे तो सोचा था वकील बन सकती हूँ पर कहाँ ....तो लड़की होने से लड़का मिलते ही शादी  हो गई और घर आ गये हम नये .....यहाँ नया घर....नई भाषा...सपना देखा घर पर रहकर घर की मालकिन बनने का.... एक अच्छी पत्नी ..अच्छी माँ ..और गृहिणी बनने का ..वो भी ईश्वर को रास नहीं आया ..कुछ ऐसे हालात बने कि घर से बाहर नौकरी की तलाश करना जरूरी हो गया गुजर-बसर करने को ....
तो पहले बन गए टीचर ...यहाँ भुनाने की कोशिश की अपना सपना ढेर सारे बच्चों की माँ बनने का मौका मिला वार्डन के रूप में ......फ़िर तलाश हुई छत की और आ गये एक नये घर पर यहाँ आकर पहले और दूसरे सपने को पूरा करने की कोशिश करती रही ...
तो काम आज तक जारी है और खेल भी ...कभी हार मिलती है तो कभी जीत........
सपने तो अब भी देखती हूं ...सबको खुश रखने के ...सबके चेहरे पर मुस्कान लाने के ....पर जाने कब वो दिन आए जब कोई दुखी न हो....और मेरा सपना पूरा हो .....

13 टिप्‍पणियां:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

आपके हर कदम ख़ुशी देते हैं .... जहाँ तक आपकी पहुंच है

vandana gupta ने कहा…

जरूर पूरा होगा आपका हर सपना अर्चना जी आखिर कब तक सपने मूँह मोडे रहेंगे ……… धूप छाँव की तरह आते जाते रहतेहैं और हमे जीने की वजह दे जाते हैं।

shikha varshney ने कहा…

भावना और नीयत अच्छी हो तो हर ख्वाइश पूरी होती है. आपके भी सब सपने सच हों.शुभकामनायें.

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

भूले बिसराए....पुराने नए....आधे अधूरे....
सभी स्वप्न पूर्ण हों...

शुभकामनाएं दी ..
अनु

Sadhana Vaid ने कहा…

आपके सपने जितने भोले और सुकुमार हैं उतना ही निश्छल आपका ह्रदय है अर्चना जी जो हालात के अनुसार अपना रूप रंग आकार सब कुछ बदलने के लिये तत्पर रहते हैं ! आपका हर सपना साकार हो और आपके घर परिवार में सभी सुखी व सानंद रहें यही मंगलकामना है !

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

वही खेल-भावना अब जीवन-व्यवहार में उतर कर सपनों को संचालित करने लगी- जीत कर रहेंगी आप -शुभ कामनायें !

ashish ने कहा…

इश्वर आपके सपनो में पंख लगा दें , वो जल्दी जल्दी पुरे हो. ऐसी शुभकामनायें .

Udan Tashtari ने कहा…

शुभकामनाएँ तो ले लें...

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

सपने जीवन को गतिशील रखते हैं। अच्छी सोच से उपजे सपने कभी न कभी सच होते ही हैं।
शुभकामनाएं।

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

achchhe aur pyare logo ke sapne ... pure nahi honge..........!!!! aisa ho sakta hai kya:)))

संजय भास्‍कर ने कहा…

आपके सपनो जल्दी पुरे हो.....शुभकामनायें !!!

Archana Chaoji ने कहा…

धन्यवाद आप सभी का... रेखा जी आपका आभार..

Saras ने कहा…

सपने ज़रूर पूरे होते हैं...यह हमारा अनुभव है....बस उनके प्रति निष्ठा बनी रहनी चाहिए ...जो आप में है ....तो सपनों की जीत निश्चित है ..!